दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन और सीपीओ सहित विभिन्न खाद्य तेल में गिरावट

0
534

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में मिले जुले के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन और सीपीओ सहित विभिन्न खाद्य तेल तिलहनों के भाव गिरावट के रुख के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत की तेजी रही जबकि मलेशिया एक्सचेंज में 2.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक बेहद कम है। देश भर की मंडियों में सरसों की जो आवक प्रतिदिन लगभग ढाई लाख बोरी की थी वह घटकर दो – सवा दो लाख बोरी रह गई है। किसानों के अलावा और किसी के पास सरसों नहीं है। उन्होंने कहा कि सरसों की अगली फसल आने में लगभग सात महीने हैं और आगामी त्यौहारों के देखते हुए सहकारी संस्था, हाफेड को बाजार भाव पर अभी सरसों की खरीद कर स्टॉक बना लेना चाहिये जो दीवाली के समय काम आयेगा।

उन्होंने कहा कि सरसों की मांग प्रतिदिन करीब साढ़े तीन – चार लाख बोरी की है जबकि मंडियों में इसकी आवक दो – सवा दो लाख बोरी की ही है। इसके अलावा सरसों में किसी अन्य तेल के सम्मिश्रण करने से लगी रोक को कड़ाई से लागू करने के लिए खाद्य नियामक, एफएसएसएआई नियमित तौर पर बाजार से नमूनों की जांच में लगी है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,675 – 7,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,895 – 6,040 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,400 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,220 – 2,350 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,320 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,505 -2,555 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,605 – 2,715 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,900 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,520 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,760 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,500 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,400 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 9400 – 9,500, सोयाबीन लूज 9,200 – 9,300 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।