रामगंजमंडी/ लिवाली कमजोर रहने से धनिया 150 से 200 रुपये मंदा बिका

0
353

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में धनिया की आवक करीब 28 हजार बोरी का कारोबार हुआ। लिवाली कमजोर रहने से धनिया के भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल मंदे रहे । कारोबारी सूत्रों के अनुसार कल का 4 से 5 हजार बोरी माल समय की कमी के कारण नही बिकने से पेंडिंग रह गया था। सब मिलाकर आज कुल 28000 बोरी के लगभग माल रहा। कमजोर लिवाली से बाजार आज 100 से 150 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, जो आगे भी मंदे ही बने रहे।

आज हल्के चालू बादामी व पुराने मालो में मंदी अधिक दिखाई दी। वही बेस्ट ईगल मालों में पर्टिकुलर व्यापारियों की खरीदी से अच्छे ईगल माल कहीं समान तो कहीं 50 से 75 रुपये मंदे रहे। चालू ईगल मालो में भी बाजार मंदे बने रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज क्वालिटी अनुसार 150 से 200 रुपये मंदी के साथ बने रहे। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 5600/5900 रुपये, चालू ईगल 6000/6300 रुपये, बेस्ट ईगल धनिया 6400 /6550 रुपये, स्कूटर धनिया 6600/7000 रुपये, ग्रीन रंगदार 7500/14000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 5400/5700 रुपये, सरसो 5300/ 5600 रुपये, चना 4400/4580 रुपये, उड़द बेस्ट 5000/6800 रुपये, कलौजी 18000/18600 रुपये, गेहू 1650 से 1800 रुपये, मेथी 5300/5500 रुपये, ईसबगोल 8000/8300 रुपये, मसूर 5400/5500 रुपये, लहसुन 3000/5500 रुपये, तारामीरा 4800/5000रुपये, ज्वार 4500/4700 रुपये प्रति क्विंटल।