नई दिल्ली। वीवो ने मार्केट में अपना लेटेस्ट मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Vivo Y52s लॉन्च कर दिया है। 8जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा और ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है।
इसकी शुरुआती कीमत 1598 युआन (करीब 18,100 रुपये) है। चीन में इसकी सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारत में भी जल्द उपलब्ध कराएगी। फिलहाल आइए जानते हैं वीवो Y52s में क्या कुछ है खास।
वीवो Y52s के स्पेसिफिकशन्स
फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 है। डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम और 128जीबी की इंटरनल मेमरी के साथ आने वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन Funtouch OS के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्स का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह 18 वॉट ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।