नई दिल्ली। बुधवार को रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी और क्रूड की बढ़ती कीमतों से शेयर बाजार करीब तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुए। कारोबार के आखिरी घंटे में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा शेयरों में तेज गिरावट से सेंसेक्स 551 अंक गिरकर 35976 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 150 अंक टूटकर 10,858 के स्तर पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स में 7 महीने में एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट है। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ मेटल में तेजी रही। BSE पर 1200 से ज्यादा शेयर गिरे।
मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप बढ़ा
कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में दबाव दिखा जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 164.26 प्वाइंट्स यानी 1.11 फीसदी लुढ़ककर 14,676.48 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी गिरा। हालांकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
दिग्गज शेयरों में TCS, RIL, ICICI बैंक, इंफोसिस, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, मारुति सुजुकी, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, सन फार्मा, विप्रो, एशियन पेंट्स में गिरावट रही। वहीं यस बैंक, वेदांता, कोल इंडिया, ओएनजीसी, बजाज ऑटो चढ़े।
मेटल-फार्मा इंडेक्स में तेजी, बैंकिंग-ऑटो और आईटी टूटे
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.67 फीसदी टूटकर 25,197.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.60%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.72%, आईटी इंडेक्स 0.94%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.20% तक गिरा है। मेटल इंडेक्स 0.25%, फार्मा इंडेक्स 0.36% और मीडिया इंडेक्स 0.94% चढ़ा है।
L&T को 3036 करोड़ का ऑर्डर
L&T को नया ऑर्डर मिला है। कंपनी 3036 करोड़ रुपए का प्रेस्टिजियस ईपीसी ऑर्डर हासिल करने में कामयाब रही है। यह ऑर्डर कंपनी को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIAL) से मिला है। L&T को केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 का कंस्ट्रक्शन करना है।
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि इस ठेके में डिजाइन, आभियांत्रिकी, खरीद, निर्माण, परीक्षण और टर्मिनल-2 की सेवा की शुरुआत शामिल है। इसके अलावा हवाईअड्डे की प्रणाली, अन्य सुविधाएं और भवन का निर्माण भी इसमें शामिल है। कंपनी ने कहा कि 255000 वर्गमीटर में बन रहे दूसरे टर्मिनल के तैयार हो जाने के बाद इस हवाईअड्डे की क्षमता में सालाना 2.50 करोड़ यात्रियों के हिसाब से इजाफा होगा।
डॉलर स्वैप विंडो की खबर के बाद रुपए में सुधार
OMCs ने स्पेशल डॉलर स्वैप विंडो की मांग की है। वित्त मंत्रालय की RBI से बातचीत जारी, रुपए में गिरावट रोकने के विकल्पों पर विचार।