दिसंबर में सोने का आयात 71.52 फीसद बढ़ा

0
672

नई दिल्ली । भारत में सोने का आयात दिसंबर 2017 में 71.52 फीसद बढ़कर 3.39 बिलियन डॉलर हो गया है। आयात के आंकड़ों में यह इजाफा वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट और उच्च घरेलू मांग के चलते देखने को मिला है।

सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के मुताबिक चांदी के आयात में भी तेजी दर्ज की गई है।चांदी का आयात 106 फीसद बढ़कर 197.26 मिलियन डॉलर पहुंच गया।

यह आंकड़ा दिसंबर 2016 में 95.84 मिलियन डॉलर रहा था। दिसंबर 2017 में चांदी के आयात का स्तर 3.39 बिलियन डॉलर रहा जो कि बीते वर्ष की समान अवधि के दौरान 1.97 बिलियन डॉलर रहा था।

उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि आयात में तेजी का मुख्य कारण वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट और मजबूत मांग रही है। सोने की कीमतें 1250 डॉलर प्रति औंस से लेकर 1260 डॉलर प्रति औंस के बीच रही हैं।

उन्होंने बताया कि कई लोगों ने ड्यूटी फ्री खरीद का लाभ उठाने के लिए सोने का अधिक आयात किया था। साथ ही कुछ लोगों ने डील बुक कर ली थी यह सोचते हुए इंपोर्ट ड्यूटी में आगामी बजट में कुछ बदलाव हो सकता है।

मंत्रालय के डेटा के अनुसार जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 2.38 फीसद की बढ़त के साथ 3.15 बिलियन डॉलर से बढ़कर 3.23 बिलियन डॉलर हो गया है।

वैश्विक स्तर पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सोने की कीमतें बीते कुछ हफ्तों में 100 डॉलर बढ़कर 1343 डॉलर प्रति औंस हो गया है।