Stock Market: सेंसेक्स 236 अंक सुधरकर 83185 पर व निफ्टी 25400 के पार बंद

0
3

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद शेयर बाजार में नरमी देखने को मिली है। सेंसेक्स 236.57 अंक या फिर 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,184.80 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.25 अंक की तेजी के साथ 25,415.80 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में आज वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी बैंक पहली बार 53000 के पार पहुंचने में सफल रहा है। वहीं, निफ्टी आईटी में 1 प्रतिशत की तेजी आज देखी गई है। आज सेंसेक्स और निफ्टी पर लाइफटाइम हाई पर खुले थे। बता दें, इस तेजी के बीच स्मॉल और मिड कैप सेक्शन में मायूसी छाई रही। दोनों जगह करीब 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार आज करीबन 3 बजे नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 83,359.17 अंक पर ओपन होने के बाद 83,773.61 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं। निफ्टी 25,487.05 अंक पर खुलने के बाद 25,611.95 तक पहुंच गया।

इरेडा सहित इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में गुरुवार को इरेडा के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। वहीं, एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। कल यानी बुधवार एनटीपीसी ग्रीन ने 10000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया था। जिस वजह से आज तेजी देखने को मिली है।