राजस्थान में भी फिर से पैर पसार रहा कोरोना, 4 नए मामले आए सामने

0
57

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

जयपुर। देशभर में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट JN.1 के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में राजस्थान में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड-19 एवं श्वसन रोगों से बचाव व नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी किया है।

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। जैसलमेर में दो और जयपुर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर में मिले संक्रमित में से एक झुंझुनूं तथा दूसरा भरतपुर का मूल निवासी है। गौरतलब है कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली व गोवा में कोविड का नया सब-वैरिएंट ‘जेएन-1’ पाया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में एक एडवाइजरी जारी किया है। एडवाइजरी के मुताबिक, विशेषज्ञों की राय में प्रथम दृष्टया यह अपेक्षाकृत कम संक्रमण वाला प्रतीत होता है। हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के रोगी डॉक्टरों की सलाह समय पर लेते हैं तो रोग के नियंत्रण पर प्रभावी व तत्काल काबू पाया जा सकता है।

एडवाइजरी के मुताबिक, चिकित्सक के परीक्षण उपरांत रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में गृह पृथकवास एवं उक्त लक्षणों के गंभीर या लम्बी अवधि होने की स्थिति में तथा ज्यादा संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाती है।

कैसे करें देखभाल
संक्रमण के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की सलाह अनुसार कोविड-19 की जांच व उपचार समय रहते लिया जाना चाहिए। परामर्श के मुताबिक संक्रमित रोगियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है, उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सेकंड तक धोना या सेनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।