सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निवेशकों को 2.95 लाख करोड़ रुपये की चपत

0
64

मुंबई। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। इससे घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों को 2.95 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 610.37 अंक या 0.92 प्रतिशत के नुकसान से 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 695.3 अंक या 1.05 प्रतिशत के नुकसान से 65,423.39 अंक पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 192.90 अंक या 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 19,523.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा 4.59% की गिरावट के साथ सबसे बड़ा लूजर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल घरेलू शेयर बाजार से 354.35 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा 4.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे बड़ी गिरावट में रही। इसके बाद एशियन पेंट्स, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील रहे। इसके विपरीत, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स रहे।

विदेशी बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई लाभ में रहा जबकि टोक्यो और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। दक्षिण कोरिया में छुट्टी के कारण कारोबार बंद था। यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत गिरकर 96.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।