नई दिल्ली। अब वॉट्सऐप पर यूजर्स को बिना किसी ग्रुप का नाम रखे उसे क्रिएट करने का विकल्प मिलने जा रहा है और ऐसे ग्रुप के नाम की जगह उसमें शामिल पार्टिसिपेंट्स के नाम दिखेंगे। यानी कि अब ग्रुप क्रिएट करते ही उसमें मेसेजेस भेजने का विकल्प यूजर्स को मिलने लगेगा।
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस अपडेट की जानकारी अपने इंस्टाग्राम चैनल और फेसबुक हैंडल पर दी है। इस फीचर को अगले कुछ सप्ताह में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा। जुकरबर्ग ने लिखा, “वॉट्सऐप ग्रुप्स शुरू करना अब आसान हबो रहा है और अगर आप ग्रुप के लिए कोई नाम नहीं सोच पा रहे हैं तो इसमें शामिल लोगों के नाम ही ग्रुप का नाम बन जाएंगे।”
नए फीचर के साथ यूजर्स को फटाफट वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का विकल्प ऐसी स्थिति में भी मिल जाएगा, जब उन्होंने ग्रुप का कोई नाम या इसके लिए कोई टॉपिक ना सोचा हो। कई बार जल्दी से ग्रुप बनाने की जरूरत होती है और दोस्तों तक कोई मेसेज या बात पहुंचानी होती है लेकिन मजबूरी में ग्रुप का कोई नाम रखना पड़ता है। अब इस झंझट से छु्ट्टी मिल गई है और बिना नाम वाला ग्रुप बन जाएगा।
जुड़ सकेंगे अधिकतम 6 पार्टिसिपेंट्स
वॉट्सऐप ने बताया है कि जिन ग्रुप्स को बिना नाम रखे क्रिएट किया जाएगा, उनमें अधिकतम 6 पार्टिसिपेंट्स जोड़े जा सकेंगे। इससे ज्यादा पार्टिसिपेंट्स जोड़ने के लिए ग्रुप का नाम रखना होगा। अगर आप ऐसे ग्रुप के मेंबर बनाए जाते हैं, जिसके पार्टिसिपेंट्स का नाम आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है तो उनका नंबर ही आपको ग्रुप के नाम की जगह दिखाई देगा।
प्राइवेसी इनीशिएटिव
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर 3D एनामॉर्फिक इंस्टॉलेशन के साथ अपने नए प्राइवेसी इनीशिएटिव की शुरुआत की है। इसके साथ यूजर्स को प्राइवेसी का महत्व समझाया जाएगा और प्राइवेसी फीचर्स की जानकारी मिलेगी। यह पहली बार है, जब गेटवे ऑफ इंडिया पर इस तरह का 3D एनाफॉर्मिंग इंस्टॉलेशन देखने को मिला है। ऐप में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, टू-स्टेप वेरिफिकेशन, डिसअपियरिंग मेसेजेस और साइलेंट अननोन कॉलर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।