बिरला शनिवार से कोटा-बूंदी के सात दिवसीय दौरे पर
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार से कोटा-बूंदी के सात दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे संसदीय क्षेत्र के साथ जयपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला शनिवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे शनिवार सुबह 11 बजे सांगोद स्थित काशीपुर नवीन धर्मशाला में एलीम्को की ओर से वरिष्ठजन और दिव्यांगजन को सहायक उपकरण भेंट करने के लिए आयोजित शिविर में भाग लेंगे। दोपहर डेढ़ बजे वे पंचायत समिति सांगोद परिसर में प्रबुद्धजनों से संवाद व आमजन की समस्याओं को सुनेंगे।
स्पीकर बिरला रविवार दोपहर 2 बजे टैगोर नगर में अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति के छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला सोमवार को रामगंजमंडी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जहां सुबह 11 बजे रेलवे की ओर से रामगंजमंडी, डाढ़देवी, आलनिया, रांवठा रोड, कंवलपुरा दरा एवं मोड़क स्टेशन पर 4.41 करोड़ रुपए की लागत के यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे वे श्रीकृष्ण अहीर समिति की ओर से बनवाए जा रहे छात्रावास तथा सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का पूजन करेंगे।
स्पीकर बिरला मंगलवार को कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर लिफ्ट तथा प्लेटफार्म नंबर 1 पर 2.73 करोड़ रु. की लागत से स्थापित एस्केलेटर सुविधा का शुभारंभ करेंगे। अगले दिन बुधवार सुबह बिरला जयपुर के लिए रवाना होंगे। रास्ते में सुबह 11 बजे स्पीकर बिरला बूंदी स्टेशन पर रेलवे की ओर से 59 लाख रु. की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12 बजे वे बूंदी जिले में सुपोषित मां अभियान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
स्पीकर बिरला गुरूवार दोपहर 12.15 बजे जयपुर में बिरला ऑडिटोरियम में माटी मानुस अर्जुन कला संग्रहालय द्वारा पद्मश्री अर्जुन प्रजापति की स्मृति में आयोजित अर्जुन कला अवार्ड समारोह में सम्मिलित होंगे। शुक्रवार को जयपुर से कोटा लौटते समय स्पीकर बिरला बूंदी में दोपहर 12.30 बजे कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना में पशुपालकों को ऋण वितरण कैंप में भाग लेंगे। उसी रात बिरला मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।