नई दिल्ली। आज की ज़िन्दगी में पासवर्ड की बहुत अहमियत है। चाहें ईमेल हो बैंकिंग हो, शॉपिंग हो या फिर फ़ोन सर्फिंग, सबके लिए एक अलग और सेफ पासवर्ड होना बहुत जरूरी है। मगर इतने पासवर्ड्स याद रखना अपने आप में एक जद्दोजहद है। ऐसे में आज की सबसे बड़ी जरूरत है एक सुरक्षित दुनिया जहां बिना पासवर्ड के भी आपकी जानकारियां सुरक्षित रह सकें। और इसे हक़ीक़त में बदलने की तरफ कदम उठा रही है माइक्रो सॉफ्ट। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि अब बिना पासवर्ड के यूजर्स अपना अकाउंट चला सकते हैं। जानते हैं कैसे।
क्या बिना पासवर्ड अकाउंट चलाना संभव है ?
बिलकुल संभव है मगर इसके लिए आपको अपना पासवर्ड हटाना होगा। आपके अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए अब मॉइक्रोसॉफ़्ट कई बिना पासवर्ड वाली सुविधाएं ला चुका है| आज माइक्रोसॉफ्ट के पास Windows, Hello, Microsoft Authenticator App, SMS और ईमेल कोड, जैसी कई पासवर्डलेस सर्विसेज हैं, जिनसे आपका अकाउंट पूरी तरह से सेफ रहेगा।
पासवर्ड हटाने के लिए क्या करें ?
स्टार्टर्स के लिए सबसे पहले अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाएं। पासवर्ड हटाने से पहले Microsoft Authenticator App डाउनलोड और इन्स्टॉल करें|
Microsoft Authenticator App आपको ऐप स्टोर और प्लेस्टोर में मिल जायेगा। ध्यान रखें कि ऐप डाउनलोड करने और पासवर्ड हटाने से पहले आपके सभी डिवाइसेज पर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेटेड हों।
पासवर्ड हटाने के बाद क्या करें ?
- Microsoft Authenticator App डाउनलोड करें।
- Microsoft Authenticator App खोलें और अपना अकाउंट सेट करे।
- अपने Microsoft अकाउंट में साइन इन करें।
- पासवर्ड फ्री अकाउंट में जाकर, टर्न ऑन सिलेक्ट करें।
- अपना अकाउंट वेरिफाई करने के लिए प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
- अपने Microsoft Authenticator App पर आयी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करें।
क्या फिर से पासवर्ड डाला जा सकता है ?
जी हाँ, अगर आप बिना पासवर्ड के असुविधा महसूस करते हैं तो आप जब चाहें तब वापस अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड इस्तेमाल कर सकते है। दोबारा पासवर्ड डालने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :
- अपने Microsoft Account Additional Security Options में जाकर साइन-इन करें।
- पासवर्ड अकाउंट में जाकर, पहले टर्न ऑफ और फिर नेक्स्ट चुनें।
- अकाउंट का पासवर्ड बनाने के लिए प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
क्या पासवर्ड के बिना अकाउंट सभी ऐप्स और सर्विसेज पर काम करेगा ?
बिलकुल नहीं। Windows, Mac, Apps और Services के पुराने वर्ज़न्स के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी। इन पुराने वर्ज़न्स में Xbox 360; Office 2010, Office for Mac 2011 IMAP और POP ईमेल सर्विसेज वाली सभी प्रोडक्ट्स और सेवाएं, Windows 8.1, Windows 7 के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत होगी। जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट इस फीचर को रोल आउट करने वाला है।