हाड़ौती में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान पर लोक सभा अध्यक्ष ने चिंता जताई

295

कोटा। हाड़ौती अंचल में कई जगह बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के कई गावों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान रामगंजमंडी क्षेत्र के गांवों में हुआ है, जहां बड़ी मात्रा में अजवाइन, सरसों, अफीम और चने की फसल खराब हुई है। इसके अतिरिक्त इटावा, सुल्तानपुर व सांगोद के किसान भी ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं।

संभाग के विभिन्न हिस्सों में फसलों को हुए नुकसान के संबंध में शनिवार को लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने संभागीय आयुक्त से वार्ता कर प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का सर्वे अतिशीघ्र करवाने के लिए कहा है, ताकि किसानों को राहत पहुंचाने की उचित कार्यवाही जल्द हो सके।