दिल्ली बाजार/ सरसों और बिनौला तेल की कीमतों में सुधार

0
304

नयी दिल्ली। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oil & Oilseeds Market) में शनिवार को कारोबार का मिला-जुला रुख रहा। जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने से एक तरफ जहां सरसों के अलावा बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ, वहीं सर्दियों की मांग कमजोर रहने से सीपीओ और पामोलीन तेल के अलावा आयातित तेल सोयाबीन डीगम में गिरावट रही। मूंगफली सहित सोयाबीन के बाकी तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि जाड़े में सीपीओ और पामोलीन तेल की मांग कमजोर हो जाती है और इसी वजह से इन तेलों के भाव में नरमी है। आयातित तेलों की मांग कमजोर होने से सोयाबीन डीगम में भी 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गई। सामान्य कारोबार के बीच सोयाबीन के बाकी तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे।

सूत्रों ने कहा कि देश में सरसों की चौतरफा मांग के बीच यहां मंडियों में आवक निरंतर घट रही है और किसानों के पास भी लगभग 80-90 हजार टन सरसों का स्टॉक रह गया है जो सरसों स्टॉक का न्यूनतम स्तर है। इसकी मंडियों में दैनिक आवक 70-80 हजार बोरी रह गई है जबकि इसकी दैनिक मांग लगभग ढाई लाख बोरी की होती है।

जयपुर में सरसों तिलहन के दाम में 100 रुपये की तेजी आई है जिससे सरसों तेल-तिलहन के भाव में सुधार आया। मौजूदा बरसात से सरसों को फायदा है मगर इसकी वजह से मंडियों में मार्च के आरंभ तक इसकी पकी फसल के आने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में नमकीन बनाने वाली कंपनियों में बिनौला रिफाइंड तेल की मांग बढ़ी है जिससे बिनौला में सुधार है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,245 – 8,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,690 – 5,780 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,550 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840 – 1,965 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,625 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,490 -2,615 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,670 – 2,785 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,880 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,630 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,400। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,050 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,800 रुपये।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,450 रुपये।पामोलिन एक्स- कांडला- 11,400 (बिना जीएसटी के)।सोयाबीन दाना 6,555 – 6,605, सोयाबीन लूज 6,365 – 6,415 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,950 रुपये प्रति क्विंटल ।