सोना 752 रुपये उछला, चांदी 960 रुपये महंगी, जानिए आज के भाव

0
563

नयी दिल्ली/ कोटा मजबूत वैश्विक रुख और रुपये में कमजोरी से शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बृहस्पतिवार को 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के (परामर्श प्रमुख – पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा , ” वैश्विक बाजार में मजबूत कीमत और रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।”

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वकील ने कहा , ” भू – राजनीतिक तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिवाली में तेजी आने से सोने के भाव में तेजी आई है। ” अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी की मौत के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की आशंका गहराने लगी है।

कोटा सर्राफा
चांदी 47000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39900 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 46540 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 40100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 46770 रुपये प्रति तोला।(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )