सटोरिया गतिविधियों से धनिया वायदा 100 रुपये लुढ़का

1365

कोटा। भामाशाह मंडी में गुरुवार को 20 हजार बोरी जिंस का कारोबार हुआ। नए गेहूं की आवक बनी रही। मंडी में 400 बोरी नया और 400 बोरी पुराने धनिये की आवक हुई। नया धनिया 4200 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल बिका। हाजिर में धनिया के भाव स्थिर रहे, लेकिन वायदा में सटोरिया गतिविधियों से भाव 100 रुपये से ज्यादा ढीले रहे।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार पर एनसीडेक्स पर सटोरिया गतिविधियों से अप्रैल माह में धनिया वायदा 108 रुपये टूटकर 6160 रुपये,मई वायदा 93 रुपये फिसल कर 6230 रुपये और जून वायदा 82 रुपये गिरकर 6301 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ कमजोर उठाव से सोयाबीन 30, धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। भाव इस प्रकार रहे :

गेहूं मिल 1950 से 2025 लोकवान 1900 से 2050 पीडी 1900 से 2050 गेहूं टुकड़ी 1950 से 2100 मक्का नई 1800 से 2100 जौ 1400 से 1950 ज्वार 1300 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2400 से 2600 पूसा 1 2300 से 2651 पूसा 4 (1121) 2700 से 3470 धान लाजवाब ( 1509 ) 2600 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2500 से 3641 सरसो पुरानी 3300 से 3450 सरसों नई 2800से 3550अलसी 3600 से 3800 तिल्ली 9000 से 11500 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 2500 से 3350 कलौंजी 6500 से 8700 धनिया बादामी 4500 से 4800 ईगल 4800 से 5001 रंगदार 5500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 300 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

मूंग 3500 से 5000 उड़द 1500 से 4100 चना 3300 से 3700 चना कांटिया नया 3650 चना काबुली 3000 से 4200 चना पेप्सी 3800 से 3800 चना मौसमी 3000 से 3950 मसूर 3000 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3750 रुपये प्रति क्विंटल।