CBSE EXAM: एडमिट कार्ड पर पैरेंट्स के साइन भी जरूरी

1282

कोटा। सीबीएसई 12वीं के मेन एग्जाम शनिवार से होंगे। पेपर सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा, लेकिन 10 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। एंट्री 9 से 10 बजे के बीच ही मिलेगी। एडमिट कार्ड पर माता या पिता में किसी एक के साइन भी जरूरी हैं।

सिटी कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि एग्जाम देने के लिए ब्ल्यू व रॉयल ब्ल्यू पेन का ही उपयोग करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर प्रतिबंध रहेगा। साधारण घड़ी पहनकर ही छात्र प्रवेश कर सकेंगे। यूनिफॉर्म में आना होगा और स्कूल का आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा।

30 की जगह आएंगे 25 शॉर्ट सवाल : इंग्लिश के पेपर में अब 30 की जगह 25 शॉर्ट सवाल पूछे जाएंगे। लंबे सवालों की शब्द संख्या में भी बदलाव किया गया है। हिंदी के असेस्मेंट व प्रोजेक्ट का मूल्यांकन अब इंटरनल एक्जामिनर करेंगे।