शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी; सेंसेक्स पहली बार 72 हजार के पार, निफ्टी 21,655 पर बंद

78

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आईटी शेयरों और मेटल स्टॉक में जबरदस्त तेजी ने शेयर बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 72,038.43 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 213.40 अंक या 1 फीसदी की बढ़त के साथ 21,654.75 अंक पर बंद हुआ है।

आज मार्केट में ऑयल एवं गैस और पावर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स यानी ऑटो, बैंक और मेटल में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 4.23 प्रतिशत चढ़ गया। साथ ही जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में बंद हुए। दूसरी तरफ, एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 1.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर भी गिरावट में बंद हुआ।