BYD की भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी, सिंगल चार्ज पर चलेगी 521km

69

नई दिल्ली। Electric Car: चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी BYD भारतीय बाजार में नया धमाका करने को तैयार है। दरअसल, कंपनी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक SUV अट्टो 3 (BYD Atto 3) का एक नया वैरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है।

इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स की मानें तो ये नया वैरिएंट मौजूदा ट्रिम के नीचे रहेगा। यह अलग ड्राइविंग रेंज के साथ आएगी। हालांकि, ये अपकमिंग वैरिएंट समान बैटरी पैक से लैस होगा। इसकी ड्राइविंग रेंज 264Km की होगी। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की सिंगल चार्ज पर रेंज 521Km है।

वर्तमान में BYD अट्टो 3 के दो वैरिएंट आते हैं। इसमें पहला एक्सटेंडेड रेंज और दूसरा स्पेशल एडिशन शामिल है। इसके दूसरे वैरिएंट को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 34.49 लाख रुपए है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर, मोटर पर 8 साल या 1.50 लाख किलोमीटर और दूसरे पार्ट्स पर 6 साल या 1.50 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है।

BYD की Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में 60.49kWh का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है इस बैटरी पैक से ये कार 521km की रेंज देगी। कार में एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 201bhp मैक्सिमम पावर और 310 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 7.3 सेकेंड में पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि ये 50 मिनट में होगी 80% तक चार्ज हो जाएगी।

फीचर्स: BYD Atto 3 में 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें 12.8-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट करता है। कार में 4-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर हीटेड सीट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, सिंथेटिक लेदर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं।

सेफ्टी फीचर्स : सेफ्टी के लिए BYD Atto 3 में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक और स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।