शादी-पार्टी में 60 मीटर से ऊपर नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, जानिए नई पालिसी

870

नई दिल्ली। सरकार ने ड्रोन के इस्तेमाल की गाइडलाइन जारी की है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि यह 1 दिसंबर से प्रभावी होगी। नए नियम के मुताबिक अब शादी-पार्टी में 60 मीटर से ऊपर ड्रोन नहीं उड़ा सकेंगे। इसके लिए पहले परमिशन लेनी पड़ेगी।  ड्रोन के बुनियादी नियम जानने की लिए आगे पढ़िए –

नो ड्रोन जोन क्या होंगे?
सभी एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय सीमा, तटीय सीमा, सभी राज्यों की राजधानी में स्थित सचिवालय, मिलिट्री इंस्टालेशंस और स्ट्रेटजिक लोकेशन।

ड्रोन के लिए अनुमति कौन देगा?
डीजीसीए से इंपोर्ट क्लीयरेंस के अलावा यूआईएन और यूएओपी से जारी होगा, वही रिन्यूअल भी करेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन की अनुमति रक्षा मंत्रालय देगा। क्लीयरेंस गृह मंत्रालय से मिलेगा।

ड्रोन उड़ाने की योग्यता क्या होगी?
न्यूनतम उम्र 18 साल। 10वीं परीक्षा इंग्लिश मीडियम हो, डीजीसीए से एप्रूव्ड ऑर्गनाइजेशन से प्रशिक्षण ले रखा हो।

ड्रोन से जुड़ी शिकायत कहां करें?
सरकार के पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे। दुर्घटना की रिपोर्ट डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म के जरिए अपने ड्रोन की डिटेल सहित तुरंत निदेशक, एयर सेफ्टी को देनी होगी।

नियम तोड़ा तो क्या होगा?
आईपीसी की धारा 287, 336, 337, 338 के तहत जुर्माना व दंड मिलेगा। डीजीसीए यूआईएन और यूएओपी निलंबित व रद्द भी कर सकता है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उड़ा सकतेे हैं?
अंतरराष्ट्रीय सीमा से कम से कम 25 किलोमीटर दूर रह कर ही ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

पुराने ड्रोन कैसे खरीदे-बेचे जाएंगे?
यूआईएन किसी व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। बेचने वाले को अपने यूआईएन रद्द करने के लिए आवेदन करना होगा और खरीदने वाले को नए यूआईएन के लिए आ‌वेदन करना होगा।

वेडिंग फोटोग्राफी के लिए भी क्या इस्तेमाल की अनुमति लेनी होगी?
इस्तेमाल से 24 घंटे पहले स्थानीय थाने को जानकारी देनी होगी। पर 60 मीटर से ऊपर ड्रोन नहीं उड़ा सकेंगे। ड्रोन फ्लाइंग सिर्फ दिन में होगी। रात में इस्तेमाल के लिए डीजीसीए से अनुमति लेनी होगी।

क्या पिज्जा या किसी सामान की डिलीवरी ड्रोन के जरिए हो सकेगी?
फिलहाल इसकी अनुमति नहीं होगी।

क्या कृषि में इस्तेमाल हो सकेगा?
पेस्टीसाइड के स्प्रे करने के अलावा ड्रोन का खेतों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ड्रोन की कैटेगरी
नेनो 250 ग्राम से कम
माइक्रो 250 ग्राम से 2 किलो कम
स्माल 2 किलो से 25 किग्रा तक
मीडियम 25 किलो से 150 किग्रा तक
लार्ज 150 किलो से अधिक