वैश्विक बाज़ारों में मजबूती से सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी 18 हजार के करीब

0
89

नई दिल्ली। Share market opening bell: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को हरे निशान के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 507.63 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,316.45 अंक और निफ्टी 160.65 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,755.00 अंक पर था।

एनएसई पर सुबह 9:40 बजे तक 1603 शेयर तेजी के साथ 299 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई में ऑटो, आईटी, मेटल, रिल्यटी, एनर्जी और इन्फ्रा के साथ लगभग सभी इंडेक्स तेजी निशान में कारोबार कर रहे थे। कोई भी इंडेक्स लाल निशान में नहीं था।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, रिलायंस, भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचयूएल के साथ सभी 30 शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में आज मिला जुला कारोबार होता हुआ दिखाई दे रहा है। हांगकांग, ताइवान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और जापान के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, शंघाई और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.65 डॉलर या 0.76 प्रतिशत गिरकर 85.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को भी शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स एक दिन में 899.62 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,808.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 272.45 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़कर 17,594.35 अंक पर बंद हुआ।

रुपये में तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपये में आज तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया चढ़कर 81.73 के स्तर पर पहुंच गया। रुपये में तेजी ऐसे समय पर आई है, जब भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है। इंटरबैंक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.85 के स्तर पर खुला था, जिसके तुरंत बाद यह 81.73 पर पहुंच गया। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.97 के स्तर पर बंद हुआ था।