लाल निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 160 अंक गिरकर 74,874 पर, निफ्टी 22,700 से नीचे

27

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 160 अंक गिरकर 74,874 पर और एनएसई निफ्टी 50 57 अंक बढ़कर 22,697 पर ट्रेड करते दिख रहे हैं।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक ने सेंसेक्स में बढ़त हासिल की। जबकि एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख निजी बैंकों को नुकसान हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 50 पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स पाने वालों में से थे, जबकि बजाज ऑटो और सन फार्मा टॉर लूजर्स में से थे।