बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 383 अंक टूटकर 57,300 और निफ्टी 17,092 पर बंद

175

मुंबई। शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी बिकवाली के दबाव में भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 383 अंक टूटकर 57,300 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंक गिर कर 17,092 पर बंद हुआ। टाटा स्टील 4% और TCS के शेयर्स 3.45% तक गिरे।

सेंसेक्स की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 254.76 लाख करोड़ रुपए रहा जो कि सोमवार को 252.27 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह निवेशकों को 2.50 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इसके 30 में से 10 शेयर्स बढ़त में और 20 गिरावट में रहे। सुबह सभी स्टॉक्स नीचे थे।

सेंसेक्स 56,438 पर खुला था। इसने 57,505 का ऊपरी और 56,394 का निचला स्तर बनाया। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में डॉ. रेड्‌डी का शेयर्स और SBI 2-2% गिरे। ITC, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक,HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट एक पर्सेंट तक गिरे। इनके अलावा रिलायंस, नेस्ले और टाइटन भी गिरकर बंद हुए।

बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, सनफार्मा, HDFC, इंफोसिस, मारुति, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड रहे। सेंसेक्स के 14 शेयर्स अपर सर्किट में और 2 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है न तेजी हो सकती है।

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से 2,664 के शेयर्स नीचे और 696 के स्टॉक ऊपर बंद हुए। 86 स्टॉक एक साल के ऊपरी और 176 निचले स्तर पर हैं।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंक नीचे 17,092 पर बंद हुआ। यह 16,847 पर खुला था और यही इसका निचला स्तर था। इसका ऊपरी स्तर 17,141 था। इसके 4 प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल और बैंकिंग एक से डेढ़ पर्सेंट टूटकर बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 33 स्टॉक गिरावट में और 17 बढ़त में रहे। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, भारत पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स और TCS रहे। बढ़ने वालों में बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, हिंडालको और महिंद्रा एंड महिंद्रा रहे। इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 149 पॉइंट्स गिर कर 57,683 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंक टूटकर 17,206 पर बंद हुआ।