फरवरी में हुई बीआर्क व बीप्लानिंग परीक्षा का रिजल्ट घोषित

616

कोटा। जेईई मेन के बीआर्क और बीप्लानिंग की परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को एनटीए की ओर से जारी किया गया। यह परीक्षा 23 फरवरी को दो पारियों में देश विदेश के 329 परीक्षा शहरों में हुई थी। इसमें 68 हजार 188 स्टूडेंट्स शामिल हुए।

फरवरी बीआर्क परीक्षा के लिए 48 हजार 836 और बीप्लानिंग के लिए 19 हजार 352 स्टूडेंट्स शामिल हुए। बीआर्क परीक्षा में 24 हजार 985 छात्राएं, 23 हजार 851 छात्र शामिल हुए। इसके साथ ही बीप्लानिंग परीक्षा में 9 हजार 321 छात्राएं, 10 हजार 21 छात्र बैठे। इस परीक्षा का एनटीए स्कोर जारी कर दिया है। जारी किए गए एनटीए स्कोर में बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए एक-एक स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर हासिल किया है।

काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अगली बीआर्क व बीप्लानिंग की परीक्षा मई में होगी। स्टूडेंट्स द्वारा दोनों परीक्षाएं देने पर उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से एनआईटी, एसपीए समेत कई संस्थानाें की करीब 850 सीटों पर प्रवेश मिलता है।

आदित्य के बीआर्क और सुनील के बीप्लानिंग में 100 पर्सेंटाइल: बीआर्क प्रवेश परीक्षा में तेलंगाना के आदित्य तथा बी प्लानिंग प्रवेश परीक्षा में महाराष्ट्र के सुनील ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। राजस्थान से बीआर्क में अंकुश पोखरना तथा बीप्लानिंग में इमोन घोष में टॉप किया किंतु दोनों को ही 100 पर्सेंटाइल नहीं मिले।