पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कटौती, जानिए आज का भाव

868

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के कारण भारतीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में राहत बनी हुई है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का तोहफा दिया।

शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 14 से 16 पैसे और डीजल की कीमतों में 10 से 11 पैसे तक की कटौती की गई। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें एक बार फिर 71 रुपए प्रति लीटर के नीचे आ गई हैं।

ये है आज का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में 15 पैसे की कटौती के बाद पेट्रोल 70.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे की कटौती के बाद 65.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे कम होकर 73.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे कम होकर 67.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे घटकर 76.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे घटकर 68.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 16 रुपए कटौती के बाद 73.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 11 पैसे की कटौती के बाद 69.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है।