बजट में लोकलुभावन घोषणाओं की आस में सेंसेक्स 155 अंक उछला

0
752

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में लोकलुभावन घोषणाओं की आस में निवेशकों की लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त का साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज की बीएसई 83 अंकों की तेजी के साथ 36340 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 10860 अंकों पर खुला।

सुबह 9.20 पर सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 36382 अंकों पर और निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 10862 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई में पीएसयब, प्राइवेट बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस लाल निशान में जबकि अन्य सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई में 244 शेयर हरे, 115 शेयर लाल और 184 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 31 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

ये रहा शेयरों का हाल
बीएसई में HEG, ग्रेफाइट, वक्रांगी, SUZLON, मैग्मा टॉप गेनर और वीडीईएल, डीएचएफएल, STRTECH, हिन्दुस्तान जिंक , आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट टॉप लूजर शेयर बने हुए हैं। एनएसई में हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर और वीईडीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील टॉप लूजर बने हुए हैं।