पेंशनर्स घर बैठे भी जमा कर सकते हैं अपना लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए तरीका

81

नई दिल्ली।Pensioners Life Certificate: केंद्र सरकार के करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं। हर साल इन पेंशनहोल्डर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate Letter) जमा करना होता है। नवंबर का महीना खत्म होने को आ गया है और अभी तक लाखों पेंशनर्स ने अपना जीवन प्रमाण जमा कर चुके हैं लेकिन अभी भी कई सारे पेंशनर्स ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करा पाए हैं।

जीवन प्रमाण पोर्टल के अनुसार, अबतक 62.29 लाख जीवन प्रमाण पत्र जमा हो चुके हैं। बता दें कि 1 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक देश के 100 शहरों में 500 स्थानों पर 17 पेंशनर्नस वेलफेयर एसोसिएशन, पेंशन डिसबर्सिंग बैंकों, मंत्रालयों/डिपार्टमेंट, UIDAI, MeitY की मदद से 50 लाख पेंशनहोल्डर्स को टारगेट करते हुए एक नेशनल कैंपेन 2.0 चलाई जा रही है।

अगर आप एक पेंशनर हैं और अभी तक आपने अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो आप घर बैठे भी इस बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकता हैं।

डोरस्टेप बैंकिंग सेवा

  • जो पेंशन होल्डर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने बैंक जाने में असमर्थ हैं वे डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट डिपॉजिट कर सकते हैं।
  • डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए बैंक अपना एख अधिकारी आपके घर भेजेगा जो कि पेंशनर्स से उसे जीवित होने का प्रमाण सत्यापन करवाएगा।

किन लोगों को मिलेगा फायदा
एसबीआई के अनुसार, जो पेंशनर्स 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं या दृष्टिबाधित लोगों सहित दिव्यांग हैं, उन्हें ही डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ मिलेगा। इस सर्विस के लिए पेंशनर्स का KYC होना जरूरी है। साथ ही बैंक अकाउंट के साथ वेलिड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है।

जीएसटी शुल्क लगेगा
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने सहित वित्तीय, गैर-वित्तीय सेवाओं के लिए बैंक 70 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क लेता है। हालांकि हर बैंक के आधार पर ये चार्ज अगल-अलग हो सकता है। कुछ बैंक सीनियर सिटीजन के लिए सीमित फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस भी देते हैं।

कैसे करें डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर

  1. iOS यूजर्स ऐप स्टोर और एंड्रॉइड यूजर्स play store से डोरस्टेप बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें
  2. ऐप को इंस्टॉलेशन के बाद खुद को रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  3. इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे DSB App में दर्ज करना होगा
  4. कन्फर्मेशन के बाद, अपना नाम और ईमेल (वैकल्पिक) पासवर्ड (पिन) दर्ज करें और टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें
  5. एडिशनल जानकारी सब्मिट करने के लिए अपने पिन के साथ ऐप में लॉगिन करें
  6. एंड्रेस विकल्प चुनें और एड करें और एड्रेस डिटेल भी सब्मिट कर दें। बता दें कि कस्टमर्स DSB app में एक से अधिक पते और स्टोर जोड़ सकते हैं।

कैसे डालें ई-सर्विस रिक्वेस्ट

  • ई-सर्विस के फायदे उठाने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपना बैंक सेलेक्ट करें। अपना अकाउंट नंबर के अंतिम छह नंबर डालने के बाद उसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे डीएसबी मोबाइल ऐप में दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी के वेलिडेशन होने पर ऐप में बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, नाम, खाता प्रकार और शाखा का नाम दिखाई देगा।
  • अगले स्टेप में कस्टमर सर्विस रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करें और फिर लाइफ सर्टिफिक्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी बैंक ब्रांच को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद बैंकिग का सर्विस चार्ज कस्टमर के खाते से डेबिट किया जाता है।
  • डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा।
  • ग्राहक को आवश्यक डिटेल (एजेंट का नाम, संपर्क जानकारी, पिक-अप/डिलीवरी का समय और सर्विस कोड) के साथ असाइंड एजेंट के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जाएगी।