इंटरनेशनल ओलम्पियाड में एलन के साहिल को गोल्ड और अथर्व को सिल्वर

0
323

कोटा। जोर्जिया में आयोजित 15वें इंटरनेशनल एस्ट्रोनोमी-एस्ट्रोफिजिक्स ओलम्पियाड (IOAA) में एलन स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित करते हुए गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त किए हैं।
एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के मोहम्मद साहिल अख्तर ने गोल्ड मैडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। इसी के साथ अर्थव नीलेश महाजन ने सिल्वर मैडल हासिल किया है।

दोनों कक्षा 12 के एलन के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। आईओएए का फाइनल 14 से 22 अगस्त तक जोर्जिया के कुताइसी में हुआ, जिसमें इस वर्ष 37 देशों की टीमों के 209 सदस्यों ने भाग लिया। इस ओलम्पियाड की पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा।

माहेश्वरी ने बताया कि आईओएए का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान एवं इससे जुड़े विषयों में रूचि बढ़ाना है। एस्ट्रोनोमी और एस्ट्रोफिजिक्स को स्कूली विद्यार्थियों के बीच बढ़ाने के उद्देश्य से यह ओलम्पियाड आयोजित किया जाता है।