अपनी बचत का शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करें, देखिये वीडियो

306

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
धन कमाने के कई जरिया हो सकते हैं। कोई बिजनेस से तो कोई नौकरी से। चाहे धन कैसे भी कमाया हो, लेकिन खर्चों के साथ-साथ बचत भी जरूरी है।

जो लोग ज्यादा रिस्क नहीं उठाना चाहते वे अपनी बचत डाकघर या बैंक में जमा करते हैं, लेकिन कुछ लोग इन सबसे अलग हटकर अपनी बचत ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं, जहां कम समय में ज्यादा फायदा होता है, वह है शेयर मार्केट।

शेयर मार्केट में भी निवेश के कई तरीके हैं। कुछ लोग आईपीओ के जरिये तो कुछ लोग ब्रोकर के जरिये किसी कम्पनी के शेयर खरीद कर। इस बार के वीडियो में यही बताने का प्रयास किया है, जो पहली बार शेयर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं या अपनी बचत इसमें निवेश कर रहे है तो यह वीडियो उनके लिए है।

नए निवेशकों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि कौन सा शेयर खरीदें और कौनसा बेचें। वह ब्रोकर की सलाह पर चलते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह वीडियो बहुत उपयोगी होगा। देखिये वीडियो –