TBO टेक और आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ खुले, 10 मई तक कर सकेंगे निवेश 

0
21

मुंबई। दो इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO TBO टेक लिमिटेड और आधार हाउसिंग फाइनेंस बुधवार को खुल गए हैं। इसमें 10 मई तक निवेश का मौका है। वहीं इंडेजीन लिमिटेड के IPO का आज आखिरी दिन है। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में जानते हैं।

TBO टेक लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,550.81 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 4,347,826 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,550.81 करोड़ के 16,856,623 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे। 15 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

TBO टेक लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹875-₹920 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 16 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹920 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,720 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 208 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹191,360 इन्वेस्ट करने होंगे।

IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 56.52% यानी ₹520 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹920 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹1440 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस: आधार हाउसिंग फाइनेंस इस IPO के जरिए ₹3,000 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ के 31,746,032 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹2,000 करोड़ के 63,492,063 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे। 15 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹300-₹315 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 47 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹315 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,805 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 611 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,465 इन्वेस्ट करने होंगे।

IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 19.68% यानी ₹62 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹315 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹377 पर हो सकती है। हालांकि यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 2010 में बनी थी। कंपनी कम आय वाले लोगों को हाउसिंग लोन देती है। कंपनी मुख्य रूप से देश के टियर 4 और टियर 5 शहरों में ग्राहकों को सर्विस देती है।

कंपनी हाउसिंग और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीद और कंस्ट्रक्शन के लिए मॉर्डगेज लोन देती है। 30 सितंबर, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पास देश के 20 राज्यों में 91 सेल ऑफिस सहित 471 ब्रांच का नेटवर्क है।