अडानी और अंबानी कंपनियों के शेयर 15% तक मजबूत

2869

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में भाजपा की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन की जीत के रुझान अडानी ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनिल अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस एडीए ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा 15 फीसदी की मजबूती अडानी एंटरप्राइजेज में देखने को मिली।

अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर एक दिन पहले के 158 रुपए के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 165 रुपए खुला और एनडीए के पक्ष में रुझान आने के बाद सुबह 10.30 बजे तक 15 फीसदी मजबूत होकर 180 रुपए से ऊपर पहुंच गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली और फिलहाल कंपनी का शेयर 8 फीसदी की मजबूती के साथ 170.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

अडानी ग्रुप की दूसरी बड़ी कंपनी अडानी पोर्ट्स के शेयर की मजबूत ओपनिंग हुई और 10.30 बजे तक 12 फीसदी मजबूती के साथ 431 के आसपास पहुंच गया। फिलहाल शेयर 7 फीसदी की बढ़त के साथ 413 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी

कंपनीबढ़त
अडानी एंटरप्राइजेज8 फीसदी
अडानी पोर्ट्स7 फीसदी
अडानी पावर5.35 फीसदी
अडानी गैस5 फीसदी
अडानी ग्रीन एनर्जी2 फीसदी

आरआईएल 4 फीसदी तक मजबूत
वहीं मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर एक दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस 1340 की तुलना में बढ़कर 1352 पर खुला और कुछ ही देर में 4 फीसदी मजबूत होकर 1392 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि फिलहाल आरआईएल का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1,367.85 पर कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में बने हुए हैं। रिलायंस कैपिटल लगभग 4 फीसदी की बढ़त के साथ 133.30 रुपए के स्तर पर बना हुआ है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस पावर में 2 से 3 फीसदी की बढ़त बनी हुई है।