WhatsApp में आएगा अभी तक का सबसे खास फीचर, जानिए

0
856

नई दिल्ली। WhatsApp ने अपने ग्राहकों के लिए अबतक का सबसे खास फीचर पेश किया है, हालांकि व्हाट्सऐप के इस फीचर से कई यूजर्स नाराज भी होंगे। व्हाट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बीटा वर्जन पर एक फीचर जारी किया है। व्हाट्सऐप ने अने नए बीटा वर्जन में प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने का विकल्प बंद कर दिया है।

दूसरे शब्दों में कहें तो नए अपडेट के बाद अब व्हाट्सऐप पर किसी की प्रोफाइल पिक्चर की फोटो अपने फोन में सेव कर पाएंगे। वैसे तो कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि फेसबुक की तरह व्हाट्सऐप में प्रोफाइल पिक्चर की स्क्रीनशॉट ले सकेंगे या नहीं?

प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट बंद किया जाएगा या नहीं लेकिन कई यूजर्स का दावा है कि फिलहाल स्क्रीनशॉट का विकल्प मिल रहा है। प्रोफाइल पिक्चर सेविंग फीचर को हटाने का अपडेट व्हाट्सऐप के 2.19.142 वर्जन में मिल रहा है। वहीं यूजर्स को ग्रुप के आइकन को सेव करने का विकल्प मिल रहा है। हालांकि यह फीचर कब जारी होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

व्हाट्सऐप ने पिछले महीने ही आईफोन के लिए स्टीकर नोटिफिकेशन को बीटा वर्जन के लिए जारी किया था। इसके बाद कंपनी ने अब सभी यूजर्स के लिए इसका अपडेट जारी कर दिया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स नोटिफिकेशन में ही स्टीकर वाले मैसेज को देख सकेंगे।