रानी ने कोटा में कुन्हाड़ी की गलियों मे मनाई दिवाली,

0
1350

कोटा। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी-2 का दिवाली का सीन गुरुवार की रात को शहर के कुन्हाड़ी इलाके में फिल्माया गया। कई घरों को लाइटिंग से सजाया गया था। इसी माहौल में इन्स्पेक्टर शिवानी के रोल में रानी ने मर्डर कर कई दिनों से फरार चल रहे एक किशोर को पकड़ कर उसकी जमकर बेल्ट से धुनाई की। इस दौरान शूटिंग देखने वालों की भारी भीड़ हो गई और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आसपास के इलाके में काफी देर ट्रैफिक जाम भी हुआ। शहर में फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को पूरी हो गई। इसी के साथ यशराज फिल्म्स की यूनिट जयपुर के लिए रवाना हो गई।

कुन्हाड़ी में फिल्म मर्दानी 2 के सीन के लिए सजाए गए घर।

रानी मुखर्जी पिछले 10 दिन से कोटा में शूटिंग कर रही हैं। वे एक दिन पहले पुलिस के जवानों से मिली थी। गुरुवार रात काे जब कुन्हाड़ी की गलियों में शूटिंग की जा रही थी, ताे बाउंसरों ने एक तरह से सभी गलियों पर कब्जा कर लिया और स्थानीय लोगों को कहीं आने -जाने नहीं दिया।