UGC NET 2021: यूजीसी नेट 20 नवंबर से, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

468

नई दिल्ली। UGC NET Admit Card 2021:यूजीसी नेट एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2021 एग्जाम 20 नवंबर 2021 से शुरू होने वाले हैं लेकिन उम्मीदवारों को अभी भी यही सवाल है कि, नेट एडमिट कार्ड आज जारी होंगे या नहीं? एनटीए, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam 2021) हॉल टिकट (ugc net hall ticket 2021) जारी होने के बाद, उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnetnta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड (UGC NET 2021 Admit Card), एग्जाम से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। यानी एडमिट कार्ड आज-कल में कभी भी अपलोड हो सकते हैं। हालांकि एनटीए ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है।

यूजीसी नेट एग्जाम डेट (UGC NET Exam Dates 2021)
यूजीसी नेट 2021 दिसंबर 2020 और जून 2021 (UGC NET December 2020 and June 2021) साइकिल की रिवाइज्ड डेट के अनुसार, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29 & 30, 2021 नवंबर और 1, 3, 4 व 5 दिसंबर 2021 को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले, नेट एग्जाम 06 से 08 अक्टूबर तक और 17 से 19 अक्टूबर 2021 तक आयोजित होने थे लेकिन अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा तारीखों के क्लैश होने के चलते इन्हें संशोधित किया गया।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, एनटीए या NTA UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnetnta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, ‘NTA UGC NET Admit Card Download’ लिंक फ्लैश होगा, उसपर क्लिक करना होगा।
  • आप लॉग-इन पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ड करना होगा।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने यूजीसी नेट की नई परीक्षा तारीखों के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे। अगर किसी उम्मीदवार को कोई पूछताछ या मदद चाहिए तो वे एनटीए हेल्पडेस्क 011-4075900 या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से सहायता ले सकता है।