Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 16GB रैम के साथ 8000 से कम में भारत में लॉन्च

62

नई दिल्ली। Tecno कम्पनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 20C भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में 8GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है, जिसे वर्चु्अल रैम फीचर की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में खूबसूरत डिजाइन के अलावा पावरफुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। इसकी सेल अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशंस
नए बजट फोन में टेक्नो ने 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है, जो 720×1612 पिक्सल रेजॉल्यूशन के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस डिवाइस में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ कुल 16GB रैम (8GB इंस्टॉल्ड+8GB वर्चु्अल) मिल जाती है और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस Android 13 पर आधारित HiOS सॉफ्टवेयर स्किन पर काम करता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। इसमें USB टाइप-C कनेक्टिविटी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कीमत और ऑफर्स
नए डिवाइस के इकलौते रैम और स्टोरेज वेरियंट को कंपनी 8,999 रुपये कीमत पर लेकर आई है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो इसपर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 7,999 रुपये रह जाएगी। फोन की सेल 5 मार्च से अमेजन पर शुरू होगी।ग्राहकों को नया Tecno फोन खरीदने की स्थिति में 5,604 रुपये कीमत का OTTplay एनुअल सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा, जिससे वे ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देख सकें। यह फोन मैजिक स्किन ग्रीन, अल्पेनग्लो गोल्ड, मिस्ट्री वाइट और ग्रैविटी ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।