महिंद्रा थार अर्थ एडिशन स्पोर्टी लुक के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

116

नई दिल्ली। Mahindra Thar Earth Edition: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपनी पॉपुलर थार का अर्थ एडिशन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि अगले कुछ हफ्तों में कंपनी भारत में अपनी 5–डोर थार लॉन्च करने वाली है।

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन (Mahindra Thar Earth Edition) में ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल इंजन, दोनों मिलेगा। वहीं, लॉन्च हुई नई थार का इंजन ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा रहेगा। हालंकि, महिंद्रा ने लॉन्च हुई नई अर्थ एडिशन थार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।

इंटीरियर
लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में ग्राहकों को स्पोर्टी इंटीरियर के साथ शानदार ऑफ रेडिंग कैपेसिटी मिलेगी नई अर्थ एडिशन को कंपनी ने सेटिन मैट कलर में लॉन्च किया है जिसे महिंद्रा ने ‘डेजर्ट फ्यूरी’ नाम दिया है। थार अर्थ एडिशन का इंटीरियर एडवेंचर थीम बेज कलर की चमड़े की सीटों के साथ आई है जिसमें ‘शिफ्टिंग ड्यून्स’ पैटर्न है। कार के केबिन को डार्क क्रोम एक्सेंट और थीमैटिक इंसर्ट के साथ बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा, थार के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर डेकोरेटिव VIN प्लेट दिया गया है।

कार की कीमत
दूसरी ओर लॉन्च हुई नई थार अर्थ एडिशन के एक्सटीरियर में डेजर्ट फ्यूरी सेटिन मैट पेंट, रियर फेंडर और मैट ब्लैक बैज के साथ सिल्वर एलॉय व्हील दिया गया है। अगर नई थार अर्थ एडिशन के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं जिन्हें 6–स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि महिंद्रा थार अर्थ एडिशन 15.40 लाख रुपये की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।