Stock Market : युद्ध की आशंकाओं के बीच सेंसेक्स 504 अंक गिरा, निफ्टी 22150 के नीचे

38

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर कमजोर शुरुआत हुई है। मंगलवार को सेंसेक्स 504.10 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरने के बाद 72895.68 स्तर पर खुला। निफ्टी भी 138.30 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 22134.20 पर खुला है।

पश्चिम एशिया में युद्ध की आशंकाओं के बीच रुपया में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार कुछ संभलता दिखा। सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 346.34 (0.47%) अंकों की कमजोरी के साथ 73,071.29 पर जबकि निफ्टी 93.35 (0.42%) अंक फिसलकर 22,179.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
खबर लिखे जाने के दौरान, निफ्टी पर टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स और नेस्ले टॉप गेनर्स रहे हैं। जबकि एलटीआईमाइंडट्री, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और इंफोसिस टॉप लूजर्स में शामिल रहे हैं।

सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार की बात करें तो निफ्टी 246.90 अंक या 1.1% गिरकर 22,272.50 स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी सुबह 22,339.05 स्तर पर खुला, जिसके बाद पूरे दिन में 22,427.45 स्तर को छूने के बाद यह 22,259.55 स्तर के लो पॉइंट पर भी आया। सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14% फिसलकर 73,399.78 स्तर पर बंद हुआ।