Redmi Note 7 के खास फीचर्स जो आप नहीं जानते

1623

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में रेडमी को अलग ब्रांड से पेश करने का ऐलान किया था। उसके बाद 10 जनवरी 2019 को चीन में शाओमी से अलग होने के बाद रेडमी ने अपना पहला स्मार्टफोन Redmi Note 7 लांच किया। रेडमी नोट 7 की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत और इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। तो आइए रेडमी नोट 7 की 7 खासियतों के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 7: 48 मेगापिक्सल का कैमरा
रेडमी नोट 7 अपने 48 मेगापिक्सल को लेकर काफी चर्चा में है। Redmi Note 7 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें PDAF, HDR, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और सुपर नाइट मोड मिलेगा।

फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की दमदार बैटरी
Redmi Note 7 में 4000mAh की बैटरी है जो शाओमी के अधिकतर स्मार्टफोन में होती है। इसके अलावा फोन में क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट है। शाओमी ने फास्ट चार्जिंग को लेकर दावा किया है कि 1 घंटे 43 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। फोन के साथ 5V/2A का चार्जर मिलेगा।

वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
Redmi Note 7 में रेडमी नोट 6 प्रो से अलग डिस्प्ले है। नोट 7 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जबकि नोट 6 प्रो में केवल नॉच डिस्प्ले है। रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

डिजाइन
शाओमी ने इस फोन में मेटल की बजाय ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया है। बैक पैनल पर 2.5D ग्लास है। यह फोन ग्रेडियंट ट्विलाइट गोल्ड, फैंटसी ब्लू और ब्राइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

प्रोसेसर
फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है, हालांकि यह नया प्रोसेसर है लेकिन स्नैपड्रैगन 636 से बढ़िया जरूर है। इस प्रोसेसर के साथ आपको ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 मिलता है जो कि 3डी गेमिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें 3 जीबी, 4 जीबी व 6 जीबी की रैम और 32 जीबी व 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

यूसबी टाइप-सी पोर्ट
अभी तक शाओमी के रेडमी सीरीज के फोन में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ही मिलता था लेकिन रेडमी नोट 7 के साथ आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा। टाइप सी पोर्ट के अलावा आपको इस फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी मिलेगा।

कीमत
Redmi Note 7 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 999 युआन यानि करीब 10,000 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,199 युआन यानि करीब 12,400 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन यानि करीब 14,500 रुपये है।