Palm Oil: मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक घटकर 17.10 लाख टन पर सिमटा

43

कुआलालम्पुर। Palm Oil Stock In Malaysia मलेशिया में पाम तेल उत्पादों का बकाया अधिशेष स्टॉक मार्च के अंत में घटकर 17.10 लाख टन पर सिमट गया जो फरवरी की समाप्ति के समय मौजूद स्टॉक 19.20 लाख टन से 2.10 लाख टन या 10.68 प्रतिशत कम था।

एम्पोब के अनुसार समीक्षाधीन अवधि के दौरान क्रूड पाम तेल (सीपीओ) का स्टॉक 10.30 लाख टन से 22.22 प्रतिशत घटकर 9.98 लाख टन रह गया। प्रोसेस्ड (आरबीडी) पाम तेल का स्टॉक 8.94 लाख टन से 2.56 प्रतिशत सुधरकर 9.17 लाख टन हो गया।

एजेंसी की मासिक रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में मलेशिया में 12.60 लाख टन क्रूड पाम तेल (सीपीओ) का उत्पादन हुआ था जो मार्च 1057 प्रतिशत या 1.30 लाख टन बढ़कर 13.90 लाख टन पर पहुंच गया। इसी तरह पाम कर्नेल तेल का उत्पादन भी 3.02 लाख टन से 24 प्रतिशत बढ़कर 3.44 लाख टन पर पहुंचा।

एम्पोब के मुताबिक मार्च में मलेशिया से 13.20 लाख टन पाम तेल उत्पादों का निर्यात हुआ जो फरवरी के कुल शिपमेंट 10.20 लाख टन से 28.60 प्रतिशत या 3 लाख टन टन अधिक था। लेकिन बायोडीजल का निर्यात इसी अवधि में 29 हजार टन से घटकर 16 हजार टन के करीब रह गया।

ऑलियो कैमिकल्स का निर्यात 2.55 लाख टन से सुधरकर 2.57 लाख टन के आसपास पहुंचा। इसके अलावा पाम कर्नेल तेल का निर्यात 56 हजार टन से बढ़कर 82 हजार टन से ऊपर पहुंच गया और पाम कर्नेल केक का शिपमेंट भी 1.36 लाख टन से 38 प्रतिशत उछलकर 1.88 लाख टन पर पहुंच गया।

फरवरी में मलेशिया में करीब 33 हजार टन पाम तेल उत्पादों का आयात हुआ था जो मार्च में करीब 33 प्रतिशत घटकर 22 हजार टन पर अटक गया। प्रोसेस्ड पाम तेल का आयात 24 हजार टन से गिरकर 22 हजार टन रह गया। लेकिन पाम कर्नेल तेल का आयात 4535 टन से 157.70 प्रतिशत उछलकर 11686 टन पर पहुंचा।

मार्च में मलेशिया में क्रूड पाम तेल (सीपीओ) का आयात नहीं हुआ जबकि फरवरी में इसकी मात्रा 8592 टन दर्ज की गई थी। मलेशिया पाम तेल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है।