KBC 10: अब बच्चे भी ले सकते हैं हिस्सा, रजिस्ट्रेशन 2 अक्टूबर से

949

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति 10′ के मंच से जो नई खबर सुनने को मिल रही है वह यह है कि अब इस खेल में बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं। अमिताभ बच्चन ने पिछले शो के दौरान यह बात कही कि बच्चों के लिए इस शो का रजिस्ट्रेशन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।

3 सितम्बर से शुरू हुए शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 10 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और कंटेसटेंट्स के धनराशि जीतने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच आई इस खबर ने दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया कि अमिताभ के इस गेम का हिस्सा अब बच्चे भी बन सकते हैं और उन्हें भी मिल सकता है उनके सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका।

किड्स स्पेशल एपिसोड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2018 से शुरु होगी। यहां एक बात दर्शकों को सबसे ज्यादा उत्साहित कर रही है, वह यह है कि बिग बी और इसमें आने वाले बच्चों के बीच की केमिस्ट्री कैसी होगी।

इस बारे में विस्तार से जानकारी kbc-sonyliv ऐप पर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ‘कौन बनेगा करोड़पति किड्स स्पेशल’ में भाग लेने के लिए बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच होनी चाहिए।