गोल्डी यादव और चांदनी कुशवाहा का गाना ‘दिल केकरा के दीही’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज

38

मुंबई। गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री चांदनी कुशवाहा का गाना ‘दिल केकरा के दीही’ रिलीज हो गया है। लोकगीत दिल केकरा के दीही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गोल्डी यादव ने गाया है जबकि चांदनी कुश्वाहा ने गाने मे अभिनय किया है।

लोकगीत ‘दिल केकरा के दीही’ के वीडियो में चांदनी कुशवाहा को स्टेज डांसर के रूप में दर्शाया गया है। स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए कैसे कैसे दिल फेक आशिक सामने आते हैं और तरह तरह की डिमांड करते हैं। यही सब सिचुएशन को चांदनी कुशवाहा बयाँ करते हुए कहती हैं कि… ‘स्टेजवा पर आके जुलुम करताये, देखता दादा हो सब मरदा, कहेला करेजा करेजा में समा जा, केकर केकर नेवता लीही, एको दिल भला केकरा के दीही…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘दिल केकरा के दीही’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को विष्णु विशेष ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकी वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, आकाश हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।