JEE Main 2019 : रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से यहां देखें

1540

नई दिल्ली। JEE Main 2019 Result April: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main Result April 2019 जारी कर दिया है। इस रिजल्ट को तय समय से पहले जारी किया गया हैं। NTA के प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक जेईई पेपर 1 के रिजल्ट (JEE Main Result Date April 2019) को 30 अप्रैल को घोषित किया जाना था लेकिन इसे तय समय से एक दिन पहले घोषित कर दिया गया है।

इस परिणाम को आप NTA की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nic.in या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। जनवरी में JEE Main Exam के लिए 9,29,198 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था वहीं अप्रैल परीक्षा में 9,35,741 छात्र उपस्थित हुए थे। अप्रैल में इंजिनियरिंग के छात्रों की संख्या में उछाल देखने को मिला। लेकिन आर्किटेक्चर के छात्रों की संख्या में 10 हजार से ज्यादा की कमी देखने को मिली।

JEE Main Exam 2019 का आयोजन 7-20 अप्रैल 2019 तक किया गया था। यह पेपर दो सत्रों में आयोजित किया गया था पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था।

बता दें कि JEE Main Exam को पास करने के बाद आवेदक को NITs, IIITs, CFTIs, SFIs और राज्य के प्रमुख इंजिनियरिंग कॉलेज में ऐडमिशन मिलेगा। इन संस्थानों के टेक्निकल कोर्सेस में प्रवेश ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर मिलता है। बता दें कि इस पेपर में अपने पेपर को दोबारा चेक नहीं करवा सकते हैं। फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाता है।

JEE Main 2019 Result देखने के लिए यहां क्लिक करें