CTET ऐडमिट कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

1167

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन ने सीटेट परीक्षा 2019 के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं इस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2019 को किया जा रहा है। आवेदक अपने ऐडमिट कार्ड सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऐडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

सीटीईटी परीक्षा 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी जो 5 मार्च 2019 तक चली थी। वहीं फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2019 थी। इस परीक्षा को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगा। दोनो पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।

इस परीक्षा को केवल पास करना होता है। नियमों के मुताबिक इस परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी को सीटेट पास माना जाता है। इसे पास करने के बाद अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट की वैधता एग्जाम पास होने से अगले 7 सालों तक होती है।

आवेदक जितनी बार चाहे इस परीक्षा में हिस्सा ले सकता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद भी अंकों में सुधार के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया जा सकता है। यूजर्स की संख्या ज्यादा होने के कारण वेबसाइट फिलहाल स्लो चल रही है इसलिए कुछ समय बाद कोशिश करें।

CTET Admit Card 2019 July डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें