रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को धनिया की आवक 2000 बोरी की रही। ऊंचे भावों पर समर्थन नहीं मिलने से धनिया स्थिर रहा। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज समान भावो पर मजबूती के साथ ही खुले व आज का ऑक्शन पूरे होने पर लगभग समान भावो पर ही बने रहे।
लेवाली सभी तरह के मालों में बनी रही। कम रेज के मालों में लगातार डिमांड बनी हुई है, जिससे चालू व हल्की क्वालिटी के मालों की रेंज अच्छे व मीडियम मालों से भी ज्यादा बढ़ गई है। पिछले दस से बारह दिनों में मीडियम व बढ़िया क्वालिटी के मालों में जहाँ 400 से 450 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है, वहीं हल्के चालू तथा पुराने टाइप के मालों में बाजार 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हो गए हैं।
तेजी के साथ-साथ आवकों की कमी से मंडियों में आने वाले मालों की क्वालिटी भी कमजोर हुई है। अगर देखा जाए तो पुराने व हल्के माल इस सीजन के सर्वोच्च भावों से भी ऊपर बिकने लगे हैं। लेवाली लगातार जोरदार बनी हुई है।
धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे- धनिया बादामी 6050 से 6350 रुपये, ईगल 6500 से 7000 रुपये, स्कूटर 7150 से 7500 रुपये, रंगदार 7700 से 8500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 8800 से 9800 रुपये, पुराना 6000 से 6650 रुपये प्रति क्विंटल।