मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी गिरावट पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। बीएसई सेंसेक्स 638.70 पॉइंट यानी 1.22% के उछाल के साथ 52,837.21 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 191.95 पॉइंट (1.23%) की मजबूती के साथ 15,824.05 पर रहा।
शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हुई। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में मजबूती रही। निफ्टी के 50 में से 43 शेयर पिछले बंद भाव से ऊपर रहे। फ्रंटलाइन शेयरों के अलावा छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स में भी मजबूती रही। निफ्टी मिड कैप 1.17% जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 1.49% बढ़कर बंद हुआ।
अगर बाजार की बढ़त को सेक्टर के हिसाब से देखें, तो इसको सबसे ज्यादा सपोर्ट निफ्टी मेटल से मिला। उसमें 2.99% का उछाल आया। निफ्टी IT, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में एक पर्सेंट से ज्यादा की मजबूती रही। हर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।
टेक महिंद्रा में 5.65% का उछाल
बाजार को इंडिविजुअल शेयरों में टेक महिंद्रा, JSW स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, L&T में खरीदारी का सपोर्ट मिला। HUL, एशियन पेंट, बजाज ऑटो, सिप्ला, ब्रिटानिया, M&M में बिकवाली की वजह से इस पर थोड़ा दबाव बना।
कल अमेरिकी और यूरोपीय, आज एशियाई शेयर बाजारों में उछाल का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। वायदा बाजार में साप्ताहिक सौदों के सेटलमेंट के दिन, गुरुवार को बाजार की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई सेंसेक्स 296 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,494 पर खुला। निफ्टी ने मंगलवार के बंद स्तर से 104 पॉइंट ऊपर 15,736 पर शुरुआत की।