बाड़मेर। सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बाड़मेर की डॉ. रूमा देवी को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया है। फिल्म सिटी, मुंबई में बुधवार को शूट हुए इस एपिसोड में रूमा देवी ने पश्चिम बंगाल से आयी प्रतिभागी अरूणिता कांजीवाल का सपोर्ट किया। यह एपिसोड 10 जुलाई को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
शनिवार को टेलीकास्ट होने वाला शो लेडीज स्पेशल होगा। इस स्पेशल एपिसोड के लिए बाड़मेर की रूमा देवी को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ इस शो में पहुंची। शो में 7 प्रतिभागियों ने अपने सिंगिंग की प्रस्तुति दी। सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की अरुणिता ने रूमादेवी की फरमाइश पर राजस्थानी गाना ‘ मैं हूं खुश रंग हीना ‘ गाकर सेट पर खूब तालियां बटोरी। इंडियन आइडल के तीनों जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, रूमा देवी की सराहना करते हुए उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
शो के दौरान डॉ. रूमा देवी ने उनकी ओर से किए गए कार्यों के बारें में भी सभी को बताया। जिसके बाद सभी ने उनकी सराहना की। शो के जज अनु मलिक ने कहा कि “रूमा देवी देश-भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं,इन्होंने ग्रामीण दस्तकार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आपका इंडियन आइडल के सेट पर आना हमारे लिए गौरव की बात है। “
यह रहेेंगे मौजूद
सेट पर रूमा देवी के साथ दस्तकार सुगड़ी देवी, निर्मला देवी, दुर्गा, धनेश्वरी, जी. वी. सी. एस. संस्थान सचिव विक्रम सिंह, रूमा देवी फाउंडेशन की परियोजना समन्वयक नैंसी सिंगला, पब्लिक रिलेशन मैनेजर सुरेश कुमार मौजूद रहे।