राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 112 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा

0
581

नई दिल्ली/ कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने बुधवार को पेट्रोल में जहां 35 पैसे की भारी बढ़ोतरी की। वहीं डीजल के दाम भी 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। इससे राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 112 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में भी अब पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर चला गया।

दिल्ली के बाजार में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। यहां डीजल भी 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 111.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे महंगा होकर 102.79 प्रति लीटर पर जा पहुंचा। कोटा में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 106.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे की तेजी के साथ 98.24 रुपये प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल 37 दिनों में 10.40 रुपये और डीजल 34 दिनों में 9.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली100.2189.53
मुंबई106.2597.09
चेन्नई 101.0694.06
कोलकाता100.2392.50
भोपाल108.5298.30
श्रीगंगानगर 111.52 102.79
कोटा106.58 98.24