सीआई के पास मिली आय से अधिक संपत्ति, नकदी और प्रॉपर्टी के के दस्तावेज बरामद

0
285

बूंदी। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को लाखेरी निवासी सीआई अब्दुल हकीम के घर आय से अधिक संपत्ति बरामद की। घरों में तलाशी के दौरान 1.5 लाख रुपए नकद मिले हैं। उनके खुद के बैंक खाते में 3.5 लाख रुपए, उनकी पत्नी के बैंक खाते में 27 लाख रुपए मिले हैं। लाखेरी में 2 भूखंडों और 2 घरों से संबंधित दस्तावेज भी एसीबी ने जब्त किये हैं।

एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि सीआई अब्दुल हकीम के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्च किया गया था। सीआई जब लाखेरी डीएसपी कार्यालय में तैनात रहे, तभी से विवाद में आ गए थे। उतराना क्षेत्र के मालियों की बाड़ी सहित आसपास कृषि भूमि को लेकर वे चर्चित रहे।

आलीशान मकान को अस्पताल बनाने की थी तैयारी
सीआई के आलीशान मकान को लेकर यह मंशा भी सामने आई कि वे इसे अस्पताल बनाना चाह रहे थे। यूं तो वे निर्माणाधीन मकान के करीब अपने पुराने मकान में निवास करते हैं।

डीएसपी विजयसिंह ने बताया कि हाल ही में अब्दुल हकीम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का परिवाद दर्ज हुआ है। सीआई अब्दुल हकीम की कुछ समय पहले तक कोटा ग्रामीण में फील्ड पोस्टिंग थी। वर्तमान में करौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध सहायक के पद पर कार्यरत है।