OnePlus Nord N200 5G स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
693

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ने Nord सीरीज का नया डिवाइस OnePlus Nord N200 5G अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन OnePlus N100 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 90Hz का डिस्प्ले, Snapdragon 480 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग करती है। आइए जानते हैं OnePlus Nord N200 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

स्पेसिफिकेशन: OnePlus Nord N200 5G स्मार्टफोन में 6.49 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 480 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Nord N200 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का मोनोक्रोम लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

OnePlus Nord N200 5G की कीमत: कंपनी ने OnePlus Nord N200 5G स्मार्टफोन की कीमत 239 डॉलर यानी करीब 17,600 रुपये रखी है। इस कीमत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस केवल ब्लू Quantum कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि वनप्लस ने कुछ समय पहले OnePlus Nord CE 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का पोट्रेट लेंस है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस नोर्ड सीई 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 30T प्लस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।