राजस्थान में 19 दिन में पेट्रोल पांच रुपये, डीजल 5.37 रुपये लीटर महंगा हुआ

0
545

कोटा। दो दिन की शांति के बाद शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल का बाजार (Petrol-Diesel Market) भड़क गया। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में जहां प्रति लीटर 27 पैसे वहीं डीजल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी कर दी।

इससे राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तेजी के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। राजस्थान में पिछले 19 दिन में पेट्रोल 4.99 रुपये यानी पांच रुपये लीटर और डीजल 5.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। राजस्थान की जनता वैट की दरें अधिक होने के कारण देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदने को मजबूर हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 4 मई से शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में चुनाव थे कीमतें स्थिर थीं।

श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 105.81 रुपये यानी 106 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल भी 30 पैसे बढ़कर 98.64 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 28 पैसे उछल कर 100.87 यानी 101 रुपये प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 94.76 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी छलांग लगा कर 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली94.7685.66
मुंबई100.9892.99
चेन्नई96.2390.38
कोलकाता94.7688.51
भोपाल102.8994.19
श्रीगंगानगर105.81 98.64
कोटा 100.87 94.09