कोटा। कोरोना महामारी के चलते शहर में लॉकडॉउन के कारण आमजन घरो के अंदर है और पशु पक्षी अपनी राह में उन्मुक्त विचरण कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के कहर से जहां आम आदमी परेशान हैं, वही पशु एवम पक्षियों को भी चारा, दाना-पानी का संकट आ गया है ।
ऐसे में शहर में चार वर्षो से भलाई की दीवार चलाने वाली संस्था समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक जैन सबदरा ने बताया कि समिति ने इन बेजुबान पशु पक्षियों को चारा चुग्गा पानी की सुध लेनी की ठानी।
शहर के अंदर आज किशोर सागर तालाब की पाल, जयपुर गोल्डन, सूरज पोल, दशहरा मैदान, दादाबाड़ी, केशवपुरा, तलवंडी में विभिन्न जगहों पर पशुओ को हरा भरा चारा और पक्षियों को ज्वार का दाना एवम बंदरो को केले देकर अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जीव दया कर परोपकार का कार्य किया ।
समिति के प्रवक्ता यतींद्र जैन ने बताया कि इस लॉकडाउन में आगे भी इन बेज़ुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी और चारा की व्यवस्था जारी रखी जाएगी और ज़न सेवा के कार्य जनसहयोग से जारी रखा जाएगा।